ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

PM मोदी करेंगे ‘इंडिया एनर्जी वीक’ की शुरुआत….

0

बैंगलोर में प्रधानमंत्री मोदी 6 फरवरी को इंडिया एनर्जी वीक की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली विश्वभर की अधिकांश संस्थाएं भाग ले रही हैं। दुनिया भर के 650 से ज्यादा एग्जिबिटर्स इसमें आ रहे हैं। इस बार इंडिया एनर्जी वीक में ग्रीन एनर्जी पर ज्यादा जोर होगा। साथ ही इसमें हाइड्रोजन फ्यूल और सोलर जैसी ग्रीन एनर्जी पर जोर होगा। प्रधानमंत्री मोदी इसमें 4 बड़ी घोषणाएं भी करेंगे। एक सेट शर्ट/टीशर्ट और पैंट को तैयार करने में आपके द्वारा उपयोग कर फेंके गए 28 पानी की बोतल का उपयोग हो रहा है। इंडियन ऑयल ने फिलहाल 1 करोड़ यूज्ड पेट बॉतल का उपयोग कर कपड़े बनाने का लक्ष्य रखा है। इसको बनाने में 59 प्रतिशत कम एनर्जी और 79 प्रतिशत कम कार्बन फुटप्रिंट छूटेंगे।

अब सरकार बेचेगी आटा, नाम होगा “भारत आटा”…..

इस इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन कूकटोप मॉडल बर्नर को देश को समर्पित करने से पैसे के साथ-साथ कार्बन निकास में भी कमी आएगी। इसका ट्रायल पिछले 1 साल से किया जा रहा था। ये चूल्हा कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित होगा। केंद्र सरकार ने अगले 3 सालों में यानी वर्ष 2025-26 तक इसे 3 करोड़ परिवारों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस चूल्हे से बॉयलिंग, फ्राई और बेकिंग तीनों ही कामों को बहुत आसानी से किया जा सकता है। इस अतिआधुनिक सोलर कुकर से एक परिवार 1 लाख रुपए तक की बचत करेगा। दरअसल E20 फ्यूल नॉर्मल फ्यूल में 20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग करके बनाया गया है। अब तक देश में 10 प्रतिशत ब्लेंडिंग के साथ पेट्रोलियम प्रोडक्ट बाजार उपलब्ध होते हैं लेकिन 6 फरवरी से इसको 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाकर पेट्रोलियम प्रोडक्ट बाजार में बेचे जाएंगे।

सीनियर सिटीजन को स्‍लीपर और 3rd AC में म‍िलेगी छूट, भारतीय रेलवे….

फिलहाल देश के चुनिंदा 84 पेट्रोल पंप आउटलेट पर ये E20 प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। इस रैली में शामिल होने वाली गाड़ियों में E20, हाइड्रोजन फ्यूल, फ्लेक्स फ्यूल, सीएनजी की गाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इस रैली में वैसी ही 2 पहिया, 3 पहिया और 4 व्हीलर गाड़ियां शामिल होंगी जो E20, E85, हाइड्रोजन से चलाई जाती हैं। करीब 23 किलोमीटर तक के इस रोड शो में कॉलेज के छात्रों को शामिल किया जायेगा, जो एक तरह से ग्रीन एनर्जी के लिए ब्रांड एंबेसडर का काम करेंगे।

शूद्र विवाद से लेकर पीएम पद की दावेदारी पर सीएम योगी ने दिया जवाब….

Leave A Reply

Your email address will not be published.