जेईई मेन के पहले सत्र की परीक्षा का रिजल्ट जारी….
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 के पहले सत्र का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अब अपना स्कोर jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं।जेईई मेन सत्र 1 के परिणाम के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्म तिथि हैं। जेईई मेन की फाइनल आंसर को भी जारी कर दिया गया है।इस बार कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 0.46 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी. इंजीनियरिंग पेपर के लिए कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत है, जो एनटीए द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के बाद से सबसे ज्यादा है। जेईई मेन फाइनल आंसर की परीक्षा की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।JEE Mains 2023: सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से आयोजित की गई थी।
अब प्लास्टिक की बोतल से बनेगी यूनिफार्म….
जेईई मेन पेपर 1 बीई/बीटेक की पहली और दूसरी पाली की परीक्षा 24 जनवरी, 25, 29, 30 और 1 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी। पेपर-2 28 जनवरी को हुआ था। जेईई मेन 2023 सत्र 1 आयोजित किया गया था।जेईई मेन जनवरी सत्र का रिजल्ट जारी होने के बाद दूसरे सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, दूसरा सत्र अप्रैल में छह, आठ, 10, 11 और 12 तिथि को आयोजित किया जाना है। माना जा रहा है कि 7 फरवरी से ही दूसरे चरण की जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ होगी।