ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आगाज करेंगे प्रधानमंत्री मोदी….
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आजोयन होने वाला है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 10 फरवरी को लखनऊ पहुंचेंगे। योगी सरकार समिट के उद्घाटन सत्र में नए लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि समिट में निवेश एमओयू 25 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है। इससे दो करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। पीएम मोदी 10 फरवरी की सुबह 9:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। करीब 10:00 बजे वृंदावन कॉलोनी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां करीब डेढ़ घंटे वह रहेंगे। उसके बाद वह 11:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे। 12:10 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
कुलपति के हाथ शिक्षण सामग्री पाकर चहके आँगनवाड़ी के बच्चे…..
जिन देशों के औद्योगिक विकास मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया, उनमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा एवं अर्जेंटीना शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, भारत आने वाली कंपनियों में यूएस की 53, संयुक्त अरब अमीरात की 16, फ्रांस व दक्षिण अफ्रीका की 13-13, जापान की 12 कंपनी, दक्षिण कोरिया की 10, कनाडा की 7, नीदरलैंड की 12, जर्मनी की 15, बेल्जियम की 10, स्वीडन व मॉरिशस की 8-8, ब्राजील की 14, मैक्सिको की 9, आस्ट्रेलिया की 15, इजरायल की 14 कंपनी शामिल हैं. चार लाख करोड़ की विदेशी निवेश का लक्ष्य है. विदेशी निवेश के लिए 20 सेक्टरों की निवेश नीतियां बनाई गई हैं।