ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मामूली विवाद के बाद युवती पर फेंकी खौलती चाय….

0

अयोध्या: पुलिस के पास लोग फरियाद लेकर जाते हैं। क्योंकि उन्हें उम्मीद होती है कि पुलिस उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो क्या किया जाए। ऐसा ही कुछ भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में देखने को मिला है। इसमें एक पक्ष ने झगड़े के दौरान दूसरे पक्ष की युवती के चेहरे पर खौलती हुई चाय डाल दी। इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन लड़की को अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि नया घाट चौकी के प्रभारी दुकान लगाने के नाम पर उससे पैसे की मांग कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर दिखी दिल दहलाने वाली तस्वीरें….

पैसे नहीं देने पर उसके बेटे को मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे। इसके बाद आज ये घटना घटित हुई है। इसको लेकर दोनों में कई बार विवाद होता रहा है। कई बार पंचायतें भी हुईं। मामला थाने पहुंचा तो स्थानीय चौकी इंचार्ज ने सुविधा शुल्क की मांग कर डाली। लड़की के पिता का आरोप है कि सुविधा शुल्क न देने पर उसके बच्चे को मुकदमे में फंसाने और दुकान ना लगाने देने की धमकी चौकी इंचार्ज की तरफ से दी जाती थी। लेकिन पीड़ित लड़की के पिता ने अयोध्या पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है और मारपीट करने वाले पड़ोसी चाय के विक्रेता के खिलाफ शिकायती पत्र कोतवाली अयोध्या में दिया है।

लखनऊ के बाद गाजीपुर और बहराइच का नाम बदलने की मांग….

Leave A Reply

Your email address will not be published.