ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

लखनऊ के बाद गाजीपुर और बहराइच का नाम बदलने की मांग….

0

लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर लखनपुर, लक्ष्मणपुरी या लखनपुरी करने की मांग के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने नया राग छेड़ दिया है। ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुभासपा ने बहराइच और गाजीपुर का नाम बदलने की मांग योगी आदित्यनाथ सरकार के सामने रख दी है। गाजीपुर का नाम विश्वामित्र नगर करने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पार्टी ने पत्र लिखा है। इससे पहले बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुर या लक्ष्मणपुर करने की मांग को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इससे पहले प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

पहाड़ों पर बर्फबारी से फिर दिल्ली में लुढ़केगा पारा….

जीआईएस 2023 (Global Investors Summit 2023) और जी20 की बैठक (G20 summit) के पहले लखनऊ का नाम बदलने की यह मांग उठाई गई है। समाजवादी पार्टी प्रवक्ता एवं पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा है कि भगवान लक्ष्मण से किसी को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में लगभग 6 साल की सत्ता पूरी करने जा रही है। सवाल तो यह है कि आपने अपना कोई काम अभी तक किया है क्या ? जिसका आप नाम रख सकें। कोई अपना काम करके कृपया उसको भी नाम तो दे दीजिए। बीजेपी अपने भ्रष्टाचार , अपनी बेमानी, अपनी अराजकता ,पिछड़ों, दलितों और वंचितों का जो हक मार रही है, इन सबसे बचने के लिए सिर्फ धार्मिक उन्माद पैदा करना चाह रही है।

रिजर्व बैंक ने फिर दिया झटका और 0.25 फीसदी बढ़ा दिया रेपो रेट….

Leave A Reply

Your email address will not be published.