ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पहाड़ों पर बर्फबारी से फिर दिल्ली में लुढ़केगा पारा….

0

दिल्ली: देश के पर्वतीय राज्यों में एक बार फिर बर्फबारी हो रही है। इस बीच आज के मौसम की बात करें तो भारत के उत्तर पश्चिमी हिस्से के मैदानी इलाकों में 8 फरवरी को न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है। दरअसल मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस बीच एक पश्चिमी ताजा विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ ताजा बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। इस ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर खासकर देश के पश्चिमी हिमालय इलाकों में दिखेगा। इसकी वजह से पहाड़ी राज्यों में आने वाली 9 और 10 फरवरी को तेज बारिश के साथ-साथ बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर और आस-पास बारिश और बर्फबारी का दौर फिलहाल कुछ दिनों तक रुक-रुक कर जारी रह सकता है। MD के मुताबिक 8 फरवरी के बाद से दिल्ली और आसपास के राज्यों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त देखी जा सकती है।

रिजर्व बैंक ने फिर दिया झटका और 0.25 फीसदी बढ़ा दिया रेपो रेट….

पारे में यह बदलाव 10 फरवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद 11 फरवरी को न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आ सकती है।यानी दिल्ली के मौसम में सर्द-गर्म का खेल जारी रहेगा. दिन में तेज धूप से गर्मी का अहसास होगा, वहीं तेज हवाओं की वजह से गुलाबी ठंड का अहसास होगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने आज ज्यादातर साफ आसमान रहने की और दिन के समय 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई है। बीते दिनों जहां तापमान 23 से 24 डिग्री के आसपास बना रहता था वहीं मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आगाज करेंगे प्रधानमंत्री मोदी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.