सोशल मीडिया पर दिखी दिल दहलाने वाली तस्वीरें….
तुर्की और उसकी सीमा से सटे सीरिया में सोमवार सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। 7.8 तीव्रता के ये झटके भूकंप के केंद्र से कई सौ मील दूर तक महसूस किए गए। ऐसा नहीं है कि पहला भूकंप आने के बाद झटके आना थम गए, तुर्की में एक के बाद एक लगातार आफ़्टरशॉक्स आते रहे। बीबीसी ने भूकंप के झटकों के कारण होने वाली तबाही के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई है। इसमें प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और सोशल मीडिया पोस्ट्स का सहारा भी लिया गया है। बीबीसी तुर्की सेवा ने भूकंप के बाद सुरक्षित बचे लोगों से बात की है और सभी ने कहा कि यह पहली बार है जब उन्होंने इतना शक्तिशाली झटका महसूस किया। इसी तरह सैकड़ों इमारतें पाज़ारजीक में तबाह हुई हैं जो भूकंप के केंद्र के उत्तर में स्थित है।
लखनऊ के बाद गाजीपुर और बहराइच का नाम बदलने की मांग….
ट्विटर पर शेयर किए गए इस इलक़े के वीडियो फ़ुटेज में दूर से तबाही का मंज़र देखा जा सकता है। ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमें तुर्की में लोग दावा कर रहे हैं कि गैस पाइपलाइन तबाह होने के बाद वहां आग लग गई। बीबीसी ने हैटे में एक वीडियो की पुष्टि की है जो शहर के बाहर मौजूद पाइप गैस पाइपलान की है. यह जगह भूकंप के केंद्र से 170 किलोमीटर की दूरी पर है। भूकंप के तेज़ झटके से ये पाइपलाइन टूट गई और इसमें आग लग गई। हैटे के ऊपर ड्रोन से ली गई तस्वीरों में ऐसी कई इमारतें देखी जा सकती हैं जो अब ज़मीदोंज़ हो चुकी हैं। तुर्की टीवी में टेलीविज़न के लिए लाइव करते वक्त कैमरे में वो दृश्य क़ैद हो गया जब मलेटिया शहर में दूसरा भूकंप आया। सनलिउर्फ़ा में एक चश्मदीद ने इस लम्हे को वीडियो में क़ैद किया है जिसमें एक इमारत ज़मीन पर गिर रही है।
पहाड़ों पर बर्फबारी से फिर दिल्ली में लुढ़केगा पारा….
बीबीसी संवाददाता ने इस वीडियो की लोकेशन की पुष्टि की है। इससे पहले सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि शायद यह वीडियो सीरिया का है। सोशल मीडिया पर एलेप्पो शहर का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक महिला एक छोटे से बच्चे को गोद में उठाए हुए है और भाग रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके आसपास इमारतें गिर रही हैं। हारिम के पास बेसनाया-सेने गांव में भूकंप से पहले और बाद के दृश्य में तबाही का मज़र देखा जा सकता है। यहां अब भी राहत कार्य तेज़ी से जारी है.यहां तेज़ी से राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
रिजर्व बैंक ने फिर दिया झटका और 0.25 फीसदी बढ़ा दिया रेपो रेट….