ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

प्रयागराज में संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव…..

0

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के नैनी इलाके में शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया। यहीं पीडीए कॉलोनी स्थित पाठक मार्केट में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। युवक के मुंह से खून निकल कर आसपास फैला हुआ था। वह अपने बहनोई शान पुत्र यासीन के साथ पाठक मार्केट के पास नारियल पानी की दुकान लगाता था. दोनों यहीं रहते थे। बुधवार की रात दोनों खाना खाने के बाद दुकान के अंदर ही सो रहे थे।

मामूली विवाद के बाद युवती पर फेंकी खौलती चाय….

शान गुरुवार की सुबह जब सोकर उठा तो शरीफ मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। शरीफ के आसपास काफी खून फैला हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने आगे कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मृतक के साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बहरहाल, पुलिस का दावा है कि जल्द ही शरीफ की मौत की असली वजह सबके सामने आएगी। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इस घटना का खुलासा करती है।

सोशल मीडिया पर दिखी दिल दहलाने वाली तस्वीरें….

Leave A Reply

Your email address will not be published.