बुलंदशहर में तांत्रिक की ‘जहरीली दवा’ से गई डेढ़ साल के मासूम की जान….
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से डेढ़ साल के मासूम बच्चे (Child) की निर्मम मौत (Death) का मामला सामने आया है। मामला खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के ढांकर गांव का है। इलाज के लिए उसकी पत्नी बेटे को अभिषेक के साथ बच्चे के लेकर तांत्रिक अजय सिंह के घर पर लेकर गई। यहां तांत्रिक ने बच्चे को कुछ दवाई खिलाई. इसके बाद बच्चे की हालत और बिगड़ने लगी। बच्चे की हालत बिगड़ने पर तांत्रिक अजय ने बच्चे को मां के साथ भगा दिया।
मामूली विवाद के बाद युवती पर फेंकी खौलती चाय….
तहरीर मिलते ही पुलिस ने बच्चे के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि बच्चे के मरने में तांत्रिक का ही पूरा हाथ है। परिवार वाले तांत्रिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। इधर, पुलिस तांत्रिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यहां राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 9 बच्चे संक्रमित पानी पीने से बीमार हो गए. इनमें 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।