ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

उत्तराखंड के खटीमा देहरादून समेत कई जिलों में सड़कों पर दिखा आक्रोश….

0

उत्तराखंड: देहरादून में परीक्षा घोटालों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में अल्मोड़ा में तीखा प्रदर्शन देखने को मिला। अल्मोड़ा में छात्र-छात्राओं के साथ कांग्रेस, आप, यूकेडी पार्टियों सहित कई संगठनों के लोगों ने परीक्षा घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। चौद्यानपाटा में कांग्रेस ने धामी सरकार का पुतला फूंका और मुख्य सड़क पर धरने पर बैठ गये। पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में कांग्रेसियों ने हाथ पर काली पट्टी बांध अपना विरोध जताया।

यूपी इंवेस्टर्स समिट में साइन हुए 29 लाख करोड़ के एमओयू…..

वहीं दूसरी ओर गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी लाठीचार्ज के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त किया। युवाओं ने विश्वविद्यालय गेट से लेकर गोला पार्क तक विरोध स्वरूप रैली भी निकाली। यह तानाशाही सरकार है. प्रदेश में दो बार इस तरह की घटनाएं देखने को मिली और दोनों भाजपा सरकार के दौरान घटित हुई हैं। गुरुवार को जनपद उत्तरकाशी में भी युवा बेरोजगारों ने कलेक्ट्रेट गेट के पास भारी मात्रा में जमकर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को भी कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात है।

बुलंदशहर में तांत्रिक की ‘जहरीली दवा’ से गई डेढ़ साल के मासूम की जान….

Leave A Reply

Your email address will not be published.