ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कबूतर उड़ाकर पीएम मोदी ने दिया शांति का संदेश…..

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (10 फरवरी) को मुंबई के मरोल इलाके में दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में पहुंचे। पीएम मोदी ने अलजामी-तुस-सैफियाह (सैफी अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन किया। वह इस दौरान बच्चों के साथ कैंपस में कबूतर उड़ाते हुए नजर आए। पीएम मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों से मुलाकात के दौरान खुद को उनके ही परिवार का हिस्सा बताया। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कितने प्यार से लोगों से मिल रहे हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं।

गुजरात के सूरत में भूकंप के झटके….

पीएम मोदी इस दौरान रोटी भी बनाते नजर आए. वह एक तरफ से बेलन को पकड़े हुए थे। आस-पास मौजूद सभी लोग उन्हें रोटी बनाता देख काफी खुश नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि जब भी मुझे सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब से बातचीत करने का मौका मिला, उनकी सक्रियता और सहयोग ने मुझे हमेशा ऊर्जा से भर दिया। दरअसल, दाऊदी बोहरा समुदाय का अल्जामिया-तुस-सैफिया प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है। सैफी अकादमी समुदाय की परंपराएं सीखने और साक्षरता संस्कृति की रक्षा के लिए काम कर रही है।

मुस्लिम कलाकार ने मिट्टी से लिखी हनुमान चालीसा…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.