आधार से वोटर आईडी को लिंक करना क्या हो चुका अनिवार्य?
देश में नागरिक पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड दोनों का उपयोग (Voter ID Card Use) किया जाता है। वोटर आईडी की तुलना में आधार कार्ड (Aadhaar Card) का हर जगह पर इस्तेमाल किया जा रहा है। स्कूल से लेकर बैंक और किसी सरकारी योजना (Government Scheme) के लाभ के लिए आधार कार्ड का यूज किया जा रहा है। अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है।
इसके तहत कहा गया है कि चुनाव कानून (संशोधन) बिल, 2021 के मुताबिक, अब वोटर आईडी को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। इस काम को अभी करें, जिसके लिए आप चुनाव आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 डायल कर सकते हैं। पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से कहा गया है कि बिना किसी समस्या के आधार को वोटर आईडी से अपनी इच्छा के अनुसार लिंक करा सकते हैं, लेकिन सरकार ने इसके लिए कोई अनिवार्यता लागू नहीं की है।