कानपुर देहात मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान….
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर सूबे में इस घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) समेत अन्य विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं। अलग-अलग दलों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं। मामला कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव का है। मड़ौली गांव निवासी गेदनलाल ने गांव के ही कृष्ण गोपाल दीक्षित, अंश दीक्षित, शिवम आदि के खिलाफ आबादी की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने की शिकायत की थी।
कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के दौरान जिंदा जलकर मां-बेटी की मौत…..
इस पर 13 जनवरी 2023 को एसडीएम मैथा के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक नंद किशोर, लेखपाल अशोक सिंह चौहान ने जेसीबी से मकान ढहा दिया था। पीड़ितों ने प्रशासन के सामने 5 करोड़ रुपये के मुआवजे, घर के दो सदस्यों की सरकारी नौकरी, परिवार को आजीवन पेंशन, मृतक के दोनों बेटों को सरकार की तरफ से आवास की मांग की है। इस मामले में 11 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें एसडीएम मैंथा, थाना प्रभारी रूरा, लेखपाल, कानूनगो समेत अन्य लोग शामिल हैं।