ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज आधी रात से देना होगा टोल टैक्स….

0

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण को यातायात के लिए खोले जाने के बाद अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 15 फरवरी (रात 12 बजे) से टोल वसूलने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही दूरी के हिसाब से टोल दरें भी निर्धारित कर दी गई हैं। हरियाणा और राजस्थान में संचालित टोल प्लाजा पर दूसरे के हिसाब से टोल वसूला जाएगा। सबसे अधिक 90 रुपये एक्सप्रेसवे के पहले चरण में सिर्फ 19.8 किलोमीटर चलने के लिए देने होंगे। अब सोहना से वेस्टर्न पेरिफेरल तक के हिस्से में पुल व अंडरपास काफी ज्यादा हैं, जिसकी वजह से इस हिस्से में कार से सफर करने पर करीब पौने पांच रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल देना होगा। बाकी अगर राजस्थान स्थित बड़कापारा टोल तक जाते हैं तो 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से 500 रुपये ही टोल भरना होगा।

कानपुर देहात मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान….

एक्सप्रेसवे से जुड़ी कुछ खास बातें

1380 किलोमीटर है दिल्ली से मुंबई तक एक्सप्रेसवे की लंबाई
276 किलोमीटर एक्सप्रेसवे पहले चरण के तहत खोला जाएगा
8 लेन का है एक्सप्रेसवे
2.19 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल लिया जाएगा
जुड़ने वाले शहर – गुरुग्राम के सोहना, नूंह, मेवात, अलवर व दौसा
जुड़ने वाले एक्सप्रेसवे – ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेसवे
दौसा तक करीब साढ़े 3 घंटे और जयपुर तक 5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा
एक्सप्रेसवे पर वाहन को बिना रोके फास्टैग के जरिए टोल लिया जाएगा

कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के दौरान जिंदा जलकर मां-बेटी की मौत…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.