जवानों का सर्वोच्च बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे,पीएम मोदी…..
पूरा भारत आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 4 साल पहले सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में शहीदों को याद कर रहा है। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। पीएम मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने इन जवानों को श्रद्धांजलि दी है। पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को खुदकुश हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार को सीआरपीएफ जवानों की बसों के काफिले में घुसा दी थी। उसके बाद कार में उसने विस्फोट कर दिया था।
इस आत्मघाती हमले में 40 से ज्यादा जवानों की जान चली गई थी। पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकी हमले के जवाब में वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंपों को निशाना बनाया था। इसमे आतंकी प्रशिक्षण ले रहे सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया गया था। हालांकि उनका मिग-21 भी पाकिस्तानी मिसाइल की चपेट में आ गया था. लेकिन वो पैराशूट लेकर कूद गए. हालांकि वो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर क्षेत्र में पहुंच गया। जहां भारी दबाव के बाद पाकिस्तान ने उन्हें सकुशल वापस भारत भेजा।