ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

उत्तराखंड में गिरफ्तार नेताओं की रिहाई को लेकर आंदोलन तेज….

0

देहरादून: उत्तराखण्ड के देहरादून में बेरोजगार संघ का प्रदर्शन लगातार जारी है। देहरादून के शहीद स्थल पर बेरोजगार संघ का प्रदर्शन का आज आठवां दिन है। बेरोजगार संघ पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए नेताओं की रिहाई की मांग कर रहा है। इसके साथ बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को रिहा किया जाए। युवाओं की मांग है कि पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

जवानों का सर्वोच्च बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे,पीएम मोदी…..

आपको बता दें प्रदेश में लेखपाल की जो परीक्षा रद्द हुई थी, उसे बीते दिनों संपन्न करा दिया गया है। प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज में पुलिस ने कई लड़कों की गिरफ्तारी भी की थी, इसमें बेरोजगार संध के अध्यक्ष बॉबी पंवार भी शामिल थे। पुलिस का कहना था कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, जो भी कानून तोड़ेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। तभी से प्रदेश में यह मामला गरमाया हुआ है। इस लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने गांधी पार्क के आसपास के 300 मीटर के इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी।

उद्देश्यपूर्ण अनुवाद मीडिया की जरूरत: प्रो. ऊषारानी राव….

Leave A Reply

Your email address will not be published.