वैलेंटाइन डे पर घर वालों को बिना बताए मस्ती करने गोवा गए यूपी के प्रेमी जोड़े की मौत….
आजकल के युवा अक्सर परिवार को बिना बताए दोस्तों के साथ ट्रिप पर निकल जाते हैं। कई बार ऐसा करना भारी पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के दो युवाओं के साथ हुआ। दरअसल, एक कपल परिवार को बिना बताए वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाने गोवा (Goa) पहुंचे थे। उनकी पहचान विभु शर्मा (27 साल) और सुप्रिया (26 साल) के रूप में हुई है। दोनों प्रेम संबंध में थे. वे इस बार वैलेंटाइन डे एक साथ गोवा में ही मनाना चाहते थे। जिसके लिए कुछ दिनों छुट्टियां मनाने गोवा पहुंचे थे. उन्होंने अपनी ट्रिप को लेकर परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी थी।
न्याय की आस में पति को पीठ पर लादे SP कार्यालय पहुंची पत्नी….
जानाकरी के मुताबिक, सुप्रिया बैंगलोर में काम करती थी जबकि विभू दिल्ली में रहता था। समुद्र किनारे पानी का लुत्फ उठाया। मौज-मस्ती में कब दोनों समुद्र की लहरों की चपेट में आ गए और डूब गए पता ही नहीं चला। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने लाइफगार्ड की मदद से कपल को बाहर निकाला। इसके बाद कोंकण सोशल हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शवों अपने कब्जे में लिया है।
संविदा कर्मियों को मिलेगा सरकारी कर्मचारियों जितना वेतन, सरकार ने दिया आदेश….