ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

हरियाणा में TGT परीक्षा का पेपर लीक….

0

हरियाणा: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में टीजीटी का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने समालखा के एक होटल से शिक्षक पात्रता परीक्षा की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर सॉल्व करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने होटल के कमरे से 17 लैपटॉप, दो माउस, 10 लैपटॉप चार्जर और एक बिजली का एक्सटेंशन बोर्ड बरामद किया। शाम का सत्र दोपहर 3 बजे से लेकर 6 बजे का था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि समालखा के होटल टेन स्पून के कमरा नंबर-102 में टीजीटी परीक्षा का पेपर सॉल्व किया जा रहा है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के बीच वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान…..

जानकारी के बाद एसएचओ सुनील कुमार ने एक टीम का गठन किया और होटल टेन स्पून के कमरा नंबर-102 में पहुंच गए। कमरे में 5 लोग बैठे हुए थे,पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें नारनौंद के गांव खांडा खेड़ी का रहने वाला कपिल और भिवानी जिले के सिवानी जिले का आनंद, हांसी का रहने वाला हरकेश और मनबीर थिग निवासी थाना झंडेवाला गुरु अमृतसर पंजाब और प्रदीप निवासी गांव चुल्लीकला मंडी आदमपुर हिसार को गिरफ्तार किया है। प्रदीप, हरिकेश और आनंद लैपटॉप पर पेपर सॉल्व कर रहे थे।

यूपी नगर निकाय चुनाव अप्रैल में होने के आसार…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.