ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

देश में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दे रही ये कंपनी….

0

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से देश में ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आरबीआई बैंक ने बुधवार को कहा कि, देश में 32 मौजूदा पेमेंट एग्रीगेटर्स को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर (Online Payment Aggregators) के रूप में काम करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। RBI ने जानकारी में कहा कि जिन पेमेंट एग्रीगेटर्स (Payment Aggregator- PA) को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गई है। उनमें अमेजन (पे) इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Amazon Pay India Private Limited), गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Google India Digital Services Private Limited), इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड (Infibeam Avenues Limited), रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड (Reliance Payment Solutions Limited) और जोमैटो पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (Zomato Payments Private Limited) को शामिल है।

हरियाणा में TGT परीक्षा का पेपर लीक….

नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 17 मार्च 2020 तक सभी ऑनलाइन नॉन-बैंक पेमेंट एग्रीगेटर्स (PA) को पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम एक्ट 2007 के तहत मंजूरी लेने के लिए 30 सितंबर 2021 से पहले अपना आवेदन जमा करना था। लेकिन बाद में RBI ने आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख को 1 साल के लिए बढ़ाकर 30 सिंतबर 2022 किया था. तब आरबीआई ने कहा कि जब तक कोई संस्था पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम एक्ट की धारा-7 के तहत मंजूरी नहीं हासिल करती, तब तक उसे सैद्धांतिक मंजूरी को वैध नहीं माना जाएगा।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के बीच वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.