यूपी स्वास्थ्य सेवाओं की बदली तस्वीर, मेडिकल कॉलेज से एम्स तक 10 बड़ी उपलब्धियां…..
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश का बजट 21 फरवरी को पेश होगा। 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश की सरकार केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की दिशा में आगे दिख रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय को 22 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश करेगी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसका सबसे ज्यादा फायदा उठाया है। मेडिकल और हेल्थ सेक्टर में योगी सरकार के ऐतिहासिक काम-स्वास्थ्य क्षेत्र में योगी सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रारम्भ। इस हेतु 100 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित। अटल आवासीय विद्यालय के लिए 270 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित। प्रदेश की सभी न्याय पंचायतों में गौ आश्रय स्थलों के विकास हेत स्थानीय सहभागिता तथा स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता प्राप्त की जायेगी तथा ब्रीड इम्प्रूवमेन्ट कार्यक्रम को भी मजबूती से आगे बढ़ाया जायेगा।
गले में चोंच और पंख फंसने से हुई मगरमच्छ की मौत….
स्वास्थ्य क्षेत्र में योगी सरकार की बड़ी उपलब्धियां
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा
59 जिलों में कम से कम 1 मेडिकल कॉलेज क्रियाशील
16 जनपदों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज के स्थापना
गोरखपुर, रायबरेली एम्स का ऐलान
महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्विद्यालय गोरखपुर का निर्माण कार्य
पीएम जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) में 6 करोड़ 47 लाख लोगों को बीमा कवर
42.19 लाख लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में बीमा कवर
लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्विद्यालय का निर्माण शुरू
6 नए सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल ब्लॉक की स्थापना
एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा