ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

गले में चोंच और पंख फंसने से हुई मगरमच्छ की मौत….

0

कासगंज: यूपी के कासगंज में हज़ारा नहर के किनारे आराम फरमा रहे मगरमच्छ को मोर को अपना आहार बनाना इतना मंहगा पड़ गया कि उसकी क़ीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। यह बात प्रथम दृष्टया पोस्टमार्टम करते वक्त सामने आई। गुरुवार को एक मगरमच्छ को मोर को निवाला बनाना मंहगा पड़ा गया। उसके गले में मोर की चोंच और पंख फंस गये, जिससे उसकी मौत हो गयी। प्रभागीय वन्य अधिकारी हरिशंकर शुक्ल ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के दौरान मगरमच्छ के पेट और गले मे मोर के पंख और चोंच फंसे हुए नज़र आयेप्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग नदरई के पुल के आसपास भ्रमण करने आते हैं। गुरुवार को भी लोग भ्रमण कर रहे थे कि अचानक उनकी नज़र हज़ारा नहर के किनारे लेटे मगरमच्छ पर पड़ी। मगरमच्छ देख कर लोगों में अफरा-तफरी मच गई लोग भागने लगे।

अब ससुराल नहीं लौटेगी साहिल की पत्नी, बोली- निक्की के हत्यारे के साथ नहीं रहना….

वन विभाग के कर्मचारियों ने जब पकड़ने के उद्देश्य से मगरमच्छ को क़रीब से जाकर देखा तो कोई हलचल न होती देख उन्होंने उसे हिलाया डुलाया, तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद मगरमच्छ का पोस्टमार्टम करने के लिए पशु चिकित्सा विभाग की पोस्टमार्टम यूनिट को बुलाया गया। कासगंज में मोर खाने से मगरमच्छ की मौत के मामले में प्रभागीय वन्य अधिकारी हरिशंकर शुक्ल ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के दौरान मगरमच्छ के पेट और गले मे मोर के पंख और चोंच फंसे हुए नज़र आये। इससे प्रथम दृष्टया मोर के इन्हीं अवशेषों के गले मे फंसने के चलते दम घुटने से मगरमच्छ की मौत प्रतीत हो रही है।

Twitter ने भारत में दो ऑफिस पर लगाया ताला….

Leave A Reply

Your email address will not be published.