ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अब ससुराल नहीं लौटेगी साहिल की पत्नी, बोली- निक्की के हत्यारे के साथ नहीं रहना….

0

दिल्ली : लिव इन पार्टनर की हत्या कर शव फ्रिज में रखने के आरोपी साहिल की पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया है। उसने साफ कर दिया है कि वह अपने ससुराल में वापस नहीं लौटेगी। लिव इन पार्टनर निक्की यादव की हत्यारोपी साहिल से 10 फरवरी को शादी के अगले दिन ही वह पगफेरा के लिए मायके आ गई थी। पड़ोसियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद से मां बेटी काफी दुखी हैं और उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। कहा कि साहिल ने ना केवल अपनी लिव इन पार्टनर निक्की का घर तबाह किया, बल्कि अपनी नवविवाहित पत्नी को भी कहीं का नहीं छोड़ा है।

Twitter ने भारत में दो ऑफिस पर लगाया ताला….

पड़ोसियों के मुताबिक शादी के दिन तो सबकुछ ठीक ठाक था। उस दिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसपर संदेह किया जा सके.वैवाहिक कार्यक्रम 10 फरवरी को संपन्न हुए हैं। इससे पहले साहिल निक्की यादव के साथ ग्रेटर नोएडा में फ्लैट किराए पर लेकर लिव इन में रहता था। वहां वह खुद फार्मा की पढ़ाई कर रहा था,इसके बाद वह पूरी रात अपनी कार की डिक्की में शव लेकर घूमता रहा था। वहीं सुबह के वक्त उसने शव को मित्राऊं स्थित ढाबे के फ्रिज में रख दिया था। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

देश में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दे रही ये कंपनी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.