ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

Twitter ने भारत में दो ऑफिस पर लगाया ताला….

0

भारत में पहले से ही नुकसान में चल रही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने यहां अपनी तीन में दो ऑफिस को बंद कर दिया है। कंपनी का यह फैसला इसके बॉस एलन मस्क की कॉस्ट-कट प्लानिंग का हिस्सा है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर इंडिया ने दिल्ली और मुंबई में अपने ऑफिस पर ताला लगाया है। हालांकि, कंपनी की बेंगलुरू ऑफिस में काम जारी रहेगा, जहां ज्यादातकर इंजीनियर काम करते हैं। एलन मस्क का 2023 के आखिरी तक ट्विटर को फाइनेंशियली स्टेबल करने का प्लान है। ट्विटर के लिए भारतीय बाजार शुरू से ही नुकसान में रहा है। मसलन, कंपनी के जिस हिसाब से सब्सक्राइबर्स हैं, उस हिसाब से कंपनी की इन्कम नहीं हो रही है।

मुबशिर एवं सौम्या चुने गए कक्षा प्रतिनिधि…..

वहीं, अन्य अमेरिकी सोशल मीडिया साइट्स मेटा और गूगल के लिए भारत का बाजार सबसे ज्यादा फायदे का सौदा है। दूसरी तरफ, ट्विटर पिछले कुछ सालों में एक ऐसा पब्लिक फोरम बन गया है कि यहां साझा की जाने वाली जानकारी पत्थर की लकीर साबित होने लगी है। इसके बावजूद मस्क की कंपनी को मुनाफा नहीं हो रहा है। अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 86.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है, लेकिन कंपनी इस कदर नुकसान में है कि यहां लगे बर्ड स्टेच्यू और मशीनों को बेचकर मस्क को पैसे की उगाही करनी पड़ी है, ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके।

आत्महत्या से पहले आईआईटी छात्र ने पिता से की 30 मिनट तक बात….

Leave A Reply

Your email address will not be published.