ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

दीक्षोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन….

0

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव के संदर्भ में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं। इसके परिप्रेक्ष्य में वृहस्पतिवार और शुक्रवार को एकलव्य स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें महिला एवं पुरुष दोनों ने खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। महिला रस्साकशी में कुल 4 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें “बी फार्मा- प्रथम” और “बीटेक- द्वितीय” स्थान प्राप्त किया।

यूपी स्वास्थ्य सेवाओं की बदली तस्वीर, मेडिकल कॉलेज से एम्स तक 10 बड़ी उपलब्धियां…..

पुरुष रस्साकशी में कुल 7 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें “बी फार्मा- प्रथम”, “बीटेक- द्वितीय” और “एमबीए एग्रीकल्चर- तृतीय” स्थान प्राप्त किया। पुरुष परंपरागत खेलकूद की समन्वयक डॉक्टर नीरज अवस्थी एवं महिला परंपरागत खेलकूद की समन्वयक डॉ रेखा पाल एवं डॉ सोनम झा रही। निर्णायक मंडल के रूप में श्री महेंद्र यादव एवं मोहन पांडे रहे। इस मौके पर डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ विनय वर्मा,डॉ सुशील कुमार, डॉ अनु त्यागी स्वयंसेवक हर्ष कुमार साहू,प्रशांत यादव, प्रियांशु प्रधान,विकास सोनी,रिशु सिंह एवं स्वयंसेविका सौम्या राय मौजूद रहे।

गले में चोंच और पंख फंसने से हुई मगरमच्छ की मौत….

Leave A Reply

Your email address will not be published.