ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अब्‍दुल्ला आजम की स्वार विधानसभा सीट पर भी पड़ेंगे वोट…..

0

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में जल्द ही चार सीटों पर उपचुनाव की घोषणा होगी। इन चार सीटों में दो विधानसभा की सीटें हैं जबकि दो विधानपरिषद की सीटें हैं। विधानसभा सीटों में रामपुर (Rampur) की स्वार (Suar) और मिर्जापुर (Mirzapur) की छानबे (Chhanbey) सीट पर उपचुनाव होना है। उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां बीती 2 फरवरी को उनका निधन हो गया था। कोल बीजेपी गठबंधन के अपना दल (S) से विधायक थे. 2017 से उनका इस सीट पर कब्जा था।

गले में चोंच और पंख फंसने से हुई मगरमच्छ की मौत….

बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान स्वार पर बीजेपी गठबंधन अपना दल (एस) ने उम्मीदवार उतारा था। इस चुनाव में सपा की ओर से अब्दुल्ला आजम ने करीब 61 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। फिलहाल सजा होने के बाद उनकी विधायकी रद्द हो गई है। लक्ष्मण आचार्य के इस्तीफे और बीएल दोहरे के निधन के बाद विधान परिषद की सीटें खाली हुई हैं। ऐसे में दो विधानसभा और दो विधानपरिषद की रिक्त हुई सीटों के लिए जल्द ही उपचुनाव की तारीख घोषित की जा सकती है।

अब ससुराल नहीं लौटेगी साहिल की पत्नी, बोली- निक्की के हत्यारे के साथ नहीं रहना….

Leave A Reply

Your email address will not be published.