अमित शाह दो लोकसभा सीटों का करेंगे दौरा….
लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने ग्राउंड जीरो पर तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। राज्य की इस सियासी अहमियत को समझते हुए पार्टी ने एक मार्च से एक खास रणनीति पर काम करने जा रही है। ग्राउंड जीरो पर सरकारी योजनाओं और सियासी समीकरण की हकीकत जानने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को भो प्रदेश की लोकसभा सीटों का दौरा करना होगा।
दीक्षोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन….
बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 28 फरवरी को सहारनपुर और अमरोहा दौरे पर जाएंगे। इनमें उन सीटों के लिए अलग से रणनीति तैयार की जाएगी जहां जीत का अंतर काफी कम रहा है। इनमें मछलीशहर सीट सिर्फ 181 मतों से तो मुजफ्फरनगर सीट में बीजेपी को सिर्फ 6526 वोट से जीत मिली थी। मेरठ में जीत-हार का अंतर सिर्फ 4729 मतों का रहा तो चंदौली में 13954 मतों बीजेपी प्रत्याशी को विजय मिली थी।
यूपी स्वास्थ्य सेवाओं की बदली तस्वीर, मेडिकल कॉलेज से एम्स तक 10 बड़ी उपलब्धियां…..