बाराबंकी में शिव बारात का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया जोरदार स्वागत…..
बाराबंकी: गंगा-जमुनी तहजीब का जिक्र होते ही बाराबंकी जिले का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है। इसी क्रम में बाराबंकी जिले से एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम भाईचारा की बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई। जहां आज महाशिवरात्रि के मौके पर निकल रही शिव बारात का मुस्लिमों ने फूल बरसाकर बेहद अनोखे तरीके से स्वागत किया। जहां से हर साल भाजपा नेता अनूप कुमार यादव और स्थानीय निवासियों के द्वारा महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात और भंडारे का आयोजन किया जाता है। बता दें कि बंकी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, लेकिन फिर भी शिव बारात निकालने के दौरान लोगों ने दिल खोलकर शिवभक्तों का स्वागत किया।
अमित शाह दो लोकसभा सीटों का करेंगे दौरा….
उन्होंने सभी भाजपा नेताओं को गले लगाया और उन्हें माला भी पहनाया। साझा संस्कृति वाले शहर में मुस्लिमों ने शिव बारात का स्वागत करने के बाद उनके साथ अपने दोनों हाथ उठाकर जय बम-बम भोले और भारत माता के जयकारे भी लगाए। इस दौरान मुस्लिम का अपनापन और भाईचारा देख शिव भक्त भी उत्साहित दिखे। यहां हर मजहब और जाति के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। कोई भी धर्म किसी से बैर रखना नहीं सिखाता है। हम चाहे किसी भी धर्म से संबंध रखते हों लेकिन हर धर्म की इज्जत करनी चाहिए।
गूगल इंडिया ने एक झटके में 453 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला…..