यूपी के डेढ़ लाख शिक्षा मित्र फिर आंदोलन की राह पर….
लखनऊ : रविवार को हजारों की संख्या में प्रदेश भर के शिक्षा मित्रों ने राजधानी लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षामित्रों की मांग में नियमितीकरण, मानदेय बढ़ाना प्रमुख है। प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन रमाबाई अंबेडकर पार्क में किया गया था। प्रदेश के दूर दराज जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षामित्र बस, ट्रेन और अपने निजी वाहन लखनऊ पहुंचे। इस मौके पर सरकार और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी दिया गया।
कांग्रेस ने किया पीएम मोदी के पिता का अपमान, भड़की भाजपा….
महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी संगठनों के दो हजार पदाधिकारी वॉलिंटियर के रूप में तैनात किए गए हैं। यह जिलेवार शिक्षामित्रों को व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेंगे। कई जनपदों में यूपी बोर्ड परीक्षा में शिक्षामित्रों की कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। विरोध प्रदर्शन की वजह से शिक्षामित्र 20 और 21 फरवरी को यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी नहीं करेंगे। इससे बोर्ड परीक्षा पर भी असर पड़ सकता है।
नयी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बना कर बचायेंगे राजनीतिक विरासत,उपेंद्र कुशवाहा….