ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

नयी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बना कर बचायेंगे राजनीतिक विरासत,उपेंद्र कुशवाहा….

0

पटना: जदयू से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने आखिरकार जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने विधान परिषद की सदस्या छोड़ने की भी घोषणा कर दी। दो दिनों तक चले कार्यकर्ताओं के खुले अधिवेशन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार गलत रास्ते पर चल रहे हैं। जिस लड़ाई की शुरुआत कर्पूरी ठाकुर और शरद यादव ने की थी, उसे जारी रखना अब जदयू में संभव नहीं है।

SDM के कहने पर तोड़ा गया था शिव मंदिर…..

नीतीश कुमार ने जदयू को राजद के हाथों गिरवी रख दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिससे लड़ने के लिए हमने कुर्बानी दी,वैसे ही विधान परिषद की सदस्यता देना भी एक लॉलीपॉप है। मैं इस पद को भी छोड़ने जा रहा हूं। बिहार को बर्बाद होने से बचाने के लिए बैठक में नयी पार्टी बनाने का फैसला हुआ। लोगों ने मुझे इसका नाम तय करने की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं इस नयी पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा है।

यूक्रेन 21 फरवरी को यूरोपीय संघ व नाटो के साथ करेगा बैठक…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.