महिलाएं घर की मुख्यमंत्री होती है : कुलपति….
जौनपुर :- दीक्षोत्सव के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालाय के विश्वेश्वरैया सभागार मे सोमवार को विश्वविद्यालाय द्वारा गोद लिए गए 4 गांव की महिलाओंं को सम्मानित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो० निर्मला एस मौर्य ने कहा कि कितना भी समय बदल जाए लेकिन महिलाओंं के बिना कुछ नहीं होने वाला , योजना सिर्फ चलाना नहीं होता उसे समझना जरुरी होता है । गांव कि महिलाओंं को कुलपति द्वारा पुष्प पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
राजा भैया की पत्नी ने पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला….
इस अवसर पर कुलसचिव महेन्द्र कुमार , प्रो वंदना रॉय , डॉ प्रदीप कुमार, संजय कुमार रॉय मौजूद इत्यादि लोग मौजूद रहे । स्वागत करते हुए प्रो रवि प्रकाश ने कहा जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवताओं का वास होता है । कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ विनय वर्मा ने महिलाओंं से कुछ सवालों के जबाब मांगे और उन्हें सम्मानित किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनु त्यागी ने किया।
रिपोर्ट – आयुष सिंह