गरीब रथ में बम की खबर, राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन….
भारतीय रेल ने की गाड़ी संख्या 12612 यानि कि निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस में बम होने की खबर मिली है। जिसके बाद इस ट्रेन को राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर रोक लिया गया है। कहां से मिली बम की सूचना उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि ट्रेन संख्या 12612 गरीब रथ में रेल मदद पोर्टल पर एक यात्री द्वारा बम होने की सूचना के बाद धौलपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि 2 अन्य यात्रियों ने उन्हें बम के बारे में बताया है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और तलाशी ली जा रही है।
यूक्रेन 21 फरवरी को यूरोपीय संघ व नाटो के साथ करेगा बैठक…..
ग्वालियर में अलर्ट मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का अगल स्टॉपेज ग्वालियर था। जहां ये ट्रेन सात बजे शाम को पहुंचती है। ट्रेन जैसे ही आगरा से निकली, बम की खबर आ गई, जिसके बाद इसे आनन फानन में धौलपुर में रोक लिया गया।
अलर्ट पर रेलवे बम की खबर के बाद से रेलवे पूरी तरह से अलर्ट है, एक ओर जहां धौलपुर स्टेशन पर गरीब रथ ट्रेन में सर्च अभियान चल रहा है, तो वहीं जिन स्टेशनों से यह ट्रेन गुजरने वाली थी, उन्हें भी अलर्ट कर दिया गया है। ग्वालियर से भी एक टीम धौलपुर पहुंची है।
बाराबंकी में शिव बारात का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया जोरदार स्वागत…..