ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अब्बास अंसारी केस में सपा नेता ने किया सरेंडर…..

0

चित्रकूट: विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को जेल से भगाने की साजिश के आरोप में उसकी पत्नी निखत बानो (Nikhat Bano) और ड्राइवर नियाज (Niyaz) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। निखत और निजाय से हुई पूछताछ में समाजवादी पार्टी के नेता फराज खान का नाम सामने आया था। उस पर निखत और अब्बास की मदद करने का आरोप लगा था.एसओजी व कर्वी कोतवाली पुलिस ने सपा नेता को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। पुलिस की एक टीम ने सपा नेता के घर बड़े पैमाने में छापेमारी भी कि है। निखत अंसारी को बीते 10 फरवरी को विधायक पति अब्बास अंसारी से जिला कारागार चित्रकूट में अवैधानिक तरीके से मुलाकात करते हुए गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने एंटी करप्शन कोर्ट लखनऊ से निखत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज को पूछताछ के लिए कस्टडी में लेने की अर्जी दी थी।

गरीब रथ में बम की खबर, राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन….

निखत अंसारी और उसके ड्राइवर से पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान विवेचना में कई साक्ष्य मिले हैं। जिसमें सपा नेता फराज अब्बास अंसारी और निखत सहित अन्य अभियुक्तों के साथ अनाधिकृत गतिविधियों में संलिप्त था। सपा नेता उनके रहने और खर्चे का इंतजाम करता था। जांच में सपा नेता द्वारा किए कई ट्रांजैक्शन के साक्ष्य मिले हैं। जिनके भी नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि निखत जेल में अब्बास से कुल 5 बार ऑफिशियल रूप से मिली थी बाकी अनाधिकृत रूप से मिल रही थी। जेल अधिकारियों को गाड़ी गिफ्ट दिए जाने को लेकर भी जांच की जा रही है। पुलिस की तीन टीमें जांच-पड़ताल में जुटी हुई हैं।

यूक्रेन 21 फरवरी को यूरोपीय संघ व नाटो के साथ करेगा बैठक…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.