ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

भारत के 95% व्हाट्सएप यूजर्स को हर रोज आते हैं फर्जी कॉल और मैसेज…..

0

भारत में WhatsApp के यूजर्स की संख्या करीब 55 करोड़ से अधिक है और इनमें से 95 फीसदी यूजर्स फर्जी और स्पैम कॉल से परेशान हैं। इसकी जानकारी हाल ही में हुए एक सर्वे से मिली है।लोकलसर्किल का यह सर्वे 1 से 20 फरवरी 2023 के बीच किया गया है। सर्वे में शामिल 95 फीसदी WhatsApp यूजर्स ने कहा कि उन्हें हर दिन कम-से-कम एक बार स्पैम कॉल और मैसेज आते हैं, वहीं 41 फीसदी ने कहा कि उन्हें हर रोज 4 और इससे अधिक स्पैम कॉल आते हैं।

विजय मिश्रा के करीबी पर योगी सरकार का प्रहार….

सर्वे में 12,215 WhatsApp यूजर्स शामिल थे जिनमें से 76 फीसदी ने जवाब दिया है। यूजर्स ने कहा है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उनकी एक्टिविटी के आधार पर उनके पास स्पैम और प्रमोशनल मैसेज आ रहे हैं। इस सर्वे में देश के 351 शहरों से 51,000 जवाब आए हैं।अब आप उनकी हालत के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं जिनके नंबर पर DND सर्विस ऑन ही नहीं है। लोकलसर्किल की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे में शामिल 78 फीसदी लोगों ने कहा है कि उन्हें सबसे ज्यादा कॉल फाइनेंशियल सर्विस और रियल इस्टेट वालों के आते हैं। इस सर्वे में 11,157 मोबाइल यूजर्स शामिल थे।

मंगल ग्रह पर भेजे गए रोवर की खुली पोल….

Leave A Reply

Your email address will not be published.