विजय मिश्रा के करीबी पर योगी सरकार का प्रहार….
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों के अवैध साम्राज्य पर योगी सरकार (Yogi Government) का एक्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रयागराज में माफिया विजय मिश्रा (Mafia Vijay Mishra) के करीबी हनुमान सेवक पांडे (Hanuman Sevak Pandey) के खिलाफ कार्रवाई हुई है। भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा से चार बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा व उनके करीबियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। गुरुवार को भदोही पुलिस ने प्रयागराज जिले में माफिया के करीबी पर कार्रवाई की है।
महिलाएं साइबर अपराधियों के खिलाफ करें रिपोर्ट- वर्षा सिंह…..
गुरुवार को भदोही पुलिस प्रयागराज पुलिस के साथ ढोल नगाड़े के साथ कुर्की की कार्रवाई को अंजाम देने पहुंची। जिले के झलवा इलाके में बनी इस अवैध संपत्ति पर बाकायदा नोटिस बोर्ड भी चस्पा किया गया है। जिसके मुताबिक, अब यह संपत्ति पुलिस और प्रशासन के कब्जे में रहेगी। कुर्क होने वाली संपत्ति की अनुमानित कीमत 3 करोड़ 25 लाख बताई जा रही है। इस दौरान इस संपत्ति की जानकारी मिली थी। कुर्की के लिए विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए डीएम भदोही गौरांग राठी को रिपोर्ट भेजी गई थी।
पुलिस रिपोर्ट के आधार पर भदोही डीएम ने कुर्की का आदेश पारित किया था। उसी क्रम में आज हनुमान सेवक पाण्डेय के मकान को कुर्क किया गया है। अधिकारियों का साफ कहना है कि प्रदेश भर में जो भी माफिया-अपराधी हैं।
चारधाम यात्रा के लिए पोर्टल खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़……