कानपुर में गरज रहा ‘बाबा का बुलडोजर’, अवैध कब्जा कर बनाई गईं 13 बिल्डिंगों को तोड़ा गया…..
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप भू माफियाओं के अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है। इन बिल्डिंग मालिकों को इससे पूर्व में कई बार नोटिस भेजा जा चुका था। लेकिन उन्होंने नोटिस के ऊपर कोई जवाब आजतक विकास में नहीं दाखिल किया था। जिसके चलते आज सुबह आवास विकास की टीम ने लोकल पुलिस का साथ लेते हुए अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया। आपको बता दें की केशव पुरम समेत कई इलाकों में लोगों ने तमाम अवैध तरीके से निर्माण करवाया हुआ है। सेड बैक समेत तमाम खामियां देखने को मिल रही है। वहीं लोगो ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों क सामने अवैध तरीके से अतिक्रमण भी कर लिया है। आवास एवं विकास परिषद के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ गुरुवार को केशव पुरम पहुंचे और नेगी गेस्ट हाउस समेत कई अवैध निर्माण तोड़ने शुरू कर दिए। हालांकि इस दौरान कार्यवाई का विरोध भी हुआ लेकिन भारी पुलिस बल के चलते किसी की एक न चली, फिलहाल कारवाई चल रही है।
सपा के जाति जनगणना पर बैठकों के जवाब में बीजेपी करेगी ओबीसी सम्मेलन….
वहीं आवास विकास के एक पार्क के बगल में खाली पड़ी आवास विकास की जमीन पर जुग्गी डाल कर रह रही महिलाओं ने आवास विकास का बुलडोजर आता देखा तो बवाल काटना शुरू कर दिया। वहीं आवास विकास ने उन्हें पंद्रह दिनों में खाली करने की मोहलत दी है। तीसरी कार्यवाही में एक महिला ने पुलिस की धमकी और मारपीट करने की कोशिश की। मड़ौली कांड होने के बाद पुलिस फोर्स न मिलने के कारण कार्यवाही रोक दी गई थी। आज पर्याप्त फोर्स और फायर ब्रिगेट की गाड़ी के साथ आवास विकास एक्सियन अभिषेक राज अपनी टीम के साथ कार्यवाही के लिए निकले। सबसे पहले केशवपुरम की नेगी उर्फ गजेंद्र सिंह के अपार्टमेंट में अवैध निर्माण को ढहाया। वहीं उसके बगल में बने अखिल गुप्ता के शोरूम के पार्किंग स्थल पर अवैध निर्माण को गिराया। के बी सिंह ने उन्हें पंद्रह वर्ष पूर्व बसाया था. के बी सिंह का आवास विकास से मुकदमा चल रहा है।
पास के बिल्डिंग मालिकों को उनके रिहायशी मकानों के सामने गरीबों के झोपड़े अच्छे नहीं लग रहे हैं। इसलिए आवास विकास से शिकायत कर उन्हे यहां से हटाने की साजिश रची गई है। अवैध निर्माण गिराने के दौरान बिल्डिंग मालिक की पत्नी जो अपने आपको डॉक्टर बता रही थी जेसीबी के सामने खड़ी हो गई। महिला पुलिस ने हटाने का प्रयास किया तो थप्पड़ मारने का प्रयास किया और पुलिस को धमकी देती रही. महिला एक घंटे तक हंगामा करती रही। महिला ने आवास विकास के मानक के विपरीत लगभग आठ फिट आगे बढ़ा कर बिल्डिंग का निर्माण कर रखा है। चोरी की चोरी ऊपर से सीना जोरी इस कार्यवाही पर फिट बैठती है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा- क्रिप्टोकरेंसी के लिए ग्लोबल फ्रेमवर्क की जरूरत…..