ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

CM शिवराज की घोषणा, सतना बस हादसे में मृतकों के आश्रितों को मिलेगी सरकारी नौकरी…..

0

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के सतना जिले में हुए भीषण हादसे के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पीड़ितों के हित में बड़ी घोषणा की है। वहीं, अन्य घायलों को इलाज के लिए एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की गई है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो साथी नहीं रहे, उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी। हमारी पहली प्राथमिकता है कि घायलों के उपचार की बेहतर व्यवस्था करें।

मिला 5 करोड़ साल पुराना चींटी का जीवाश्म…..

आवश्यकता पड़ने पर घायलों को एयर एंबुलेंस की मदद से आगे के इलाज के लिए ले जाया जाएगा। इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जो साथी नहीं रहे, उनके परिजनों को 10 लाख की राहत राशि दी जाएगी। गंभीर घायलों को दो लाख तथा सामान्य घायलों को एक लाख की सहायता देने की व्यवस्था हम करेंगे। दिवंगत व्यक्तियों के परिवार की पूरी चिंता की जाएगी. संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। इस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50 यात्री घायल हैं। इनमें भी दस यात्रियों की हालत नाजुक बनी है।

हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा रात 12.30 बजे अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। इधर, गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट के जरिए इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.बता दें कि हादसे का शिकार हुईं यात्रियों से भरी बस सतना में आयोजित कोल जनजाति के शबरी महोत्सव से सीधी और रीवा लौट रही थी। तीन बसें शुक्रवार रात को मोहनिया टनल के पास हादसे का शिकार हो गई। सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के मोहनिया टनल के पास ग्राम बरखड़ा के नजदीक शुक्रवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया।

सपा के जाति जनगणना पर बैठकों के जवाब में बीजेपी करेगी ओबीसी सम्मेलन….

Leave A Reply

Your email address will not be published.