ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मिला 5 करोड़ साल पुराना चींटी का जीवाश्म…..

0

उत्तराखंड: उत्तराखंड (Uttrakhand) के वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली है. ये कामयाबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के मिली है। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक ने दुनिया में पहली बार चिंट्टी का 5 करोड़ 20 लाख वर्ष पुराना जीवाश्म खोज निकाला है। वेज्ञानिकों को ये जीवाश्म राजस्थान के बीकानेर की खदानों से प्राप्त हुआ है. ये जीवाश्म वैज्ञानिकों का लार्वा के रूप में मिला। आपको बता दें कि वैज्ञानिक को मिले इतने पुराने लार्वा का रिसर्च में इस्तेमाल किया जाएगा। इससे वर्तमान में मिलने वाली चीटियों की प्रजाती के क्रमिक विकास के बारे में डीप स्टडी की जा सकेगी। इससे भविष्य में नई खोज करने में भी वैज्ञानिकों को सफलता मिल सकेगी। इस लार्वा की खासियत ये है कि इसका साइज महज 2 एमएम के बराबर है, जो फ्रेश वाटर यानी साफ पानी में खोजा गया पहला जीवाश्म बताया जा रहा है।

सपा के जाति जनगणना पर बैठकों के जवाब में बीजेपी करेगी ओबीसी सम्मेलन….

इससे पहले कभी भी फ्रेश वाटर में लार्वा नहीं मिले हैं। विश्व भर में भी चिंटी के फोसिल जर्मनी और म्यांमार में मिले है। गढ़वाल केंद्रीय यूनिवर्सिटी के जियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. राजेन्द्र राणा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये पहली बार हुआ है कि चिंटी का लार्वा मिला हो, जो 5 करोड़ 20 लाख वर्ष पुराना है। उन्होनें बताया कि इसका अध्ययन किया जा रहा है। इसमें ये पता चला है कि मिले जीवाश्म की लंबाई 2 एमएम हैं। उन्होंने बताया कि लंबाई की दृष्टि से कोई अंतर अब की चिंटी ओर मिले जीवाश्म के लार्वा में अंतर नहीं है, लेकिन पैरों की बनावट में अंतर देखा गया है।

यूपी के इन 19 जिलों में नहीं जमा हो पाएंगे बिजली बिल….

Leave A Reply

Your email address will not be published.