ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदल सकते हैं कई नेता….

0

राजनीति के जानकारों की मानें तो सपा के कई नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। ये चर्चा दारा सिंह चौहान के यहां शादी समारोह की तस्वीरें सामने आने के बाद से जोरों पर हैं। इसी बीच कई समाजवादी पार्टी के नेताओं और विधायकों के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी शुरू हो गईं। इसके पीछे की वजह पिछले दिनों वायरल हुईं कुछ तस्‍वीरें हैं. इसमें भाजपा और सपा नेताओं को कई बार एक मंच पर देखा गया। इसमें केशव ने ट्वीट कर लिखा, ‘बदलते मौसम के लिए रहें तैयार। बस फिर क्‍या था केशव के इस ट्वीट को राजनीतिक जानकार बड़ा उलटफेर के संकेत देने लगे। इसके बाद राज्य में सियासी हलचल अचानक तेज हो गई।

इसमें दारा सिंह चौहान, भूपेंद्र चौधरी, केशव प्रसाद मौर्य और ओम प्रकाश राजभर नजर आ रहे थे। जबकि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दारा सिंह चौहान बीजेपी से सपा में शामिल हुए थे। कार्यक्रम सुल्तानपुर में था और मंच पर बीजेपी सांसद के साथ इसौली विधानसभा सीट से सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान पहुंचे थे। बतें यहीं खत्म नहीं होती हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के यहां खिचड़ी भोज था। इसमें सपा विधायक महाराजी देवी को देखा गया था।

अतीक अहमद सपा का पोषित माफिया; विधानसभा में बोले सीएम योगी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.