ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रामपुर CRPF कैंप पर हमले के 4 दोषियों को उम्रकैद की सजा…..

0

लखनऊ: 16 साल पहले यूपी के रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले के चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है। सूत्रों के अनुसार, नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की स्पेशल कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। साल 2007 में सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया गया था। जांच में कई आतंकी पकड़े गए थे। जिनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद, हैंडग्रेनेड और एके -47 भी मिली थी। इसके अलावा पाकिस्तानी पासपोर्ट भी मिले थे। इस मामले में दोषियों की तरफ से सजा मिलने से पहले नरमी बरते जाने की अपील की गयी थी। सभी को कोर्ट में पेश किया गया था। जानकारी के मुताबिक, जज ने फैसला सुरक्षित रखा है।

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का एक अपराधी अरबाज खान UP STF के साथ मुठभेड़ में ढेर….

मंगलवार को पूरे मामले में फैसला आ सकता है। बता दें कि आतंकी इस्लामिक स्टेट (IS) आतंकवादी संगठन के इशारे पर आतंकी हमले की योजना बनाई थी। आरोपियों के खिलाफ पहले लखनऊ के एटीएस थाने में मामला दर्ज किया गया था। लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए बाद में इसकी जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली थी। इससे बड़े पैमाने पर खूनखराबे और माहौल बिगाड़ने का प्लान था। इन आतंकियों के पास से एक डायरी भी बरामद की गई थी। इस डायरी में धमाके की जगहों और बम बनाने से जुड़ी सारी जानकारियां लिखी गई थीं।

अधिवेशन से मौलाना आजाद की तस्वीर गायब होने पर बढ़ा विवाद…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.