ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

प्रयागराज हत्याकांड के आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर…..

0

प्रयागराज: प्रयागराज हत्याकांड के आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो रही है। इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार का नया एक्शन माना जा रहा है। इससे पहले सोमवार को हत्याकांड में शामिल एक शख्स अरबाज खान यूपी पुलिस की मुठभेड़ में मार गिराया गया था। यूपी एसटीएफ (UP STF) ने बाकी के आरोपियों की लोकेशन भी ट्रेस कर ली है। योगी सरकार का बाबा बुलडोजर कानपुर में विकास दुबे के बिकरू कांड के दौरान भी चर्चा में आया था। तब पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल लोगों पर ऐसी ही कार्रवाई की गई थी। इसमें घटना के वक्त वीडियो बना रही संदिग्ध महिला की तलाश में यूपी एसटीएफ जुट गई है। सवाल है कि ब्लैक अर्टिगा कार से कौन नीचे उतरा था। पीले रंग के कपड़ों में महिला कौन है।

रामपुर CRPF कैंप पर हमले के 4 दोषियों को उम्रकैद की सजा…..

वो वीडियो क्यों बना रही थी। क्या कोई दूर बैठकर पूरे मर्डर केस का लाइव वीडियो देख रहा था। महिला क्यों घटनास्थल से नहीं भागी। विशेष जज डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला मामले की सुनवाई कर रहे हैं। 24 फरवरी को बचाव पक्ष की ओर से बहस चल रही थी। 27 फरवरी को इस मामले की आगे की बहस होनी थी। वादी उमेश पाल की हत्या के बाद अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते कल सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने 28 फरवरी 2 बजे सुनवाई का आदेश दिया था। उमेश पाल अपहरण केस अंतिम बहस के स्तर पर है। बचाव पक्ष की बहस पूरी होने के बाद फैसले की तारीख तय होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 16 मार्च के पहले फैसला देने का निर्देश दिया था।

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का एक अपराधी अरबाज खान UP STF के साथ मुठभेड़ में ढेर….

Leave A Reply

Your email address will not be published.