ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

Gonda के फुरकान अली ने AK-47 के साथ शेयर की तस्वीर…..

0

Gonda के युवक ने हाथ में एके-47 के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की। इसके वायरल होते ही एजेंसियां सतर्क हो गईं। पुलिस युवक के बारे जानकारी जुटाने के साथ ही परिवार के हर गतिविधियों पर नजर रख रही है। फोटो जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रापुर गांव के रहने वाले है फुरकान अली की है। अफगानी कपड़े पहने और हाथ में प्रतिबंधित असलहा लिए फुरकान ने जब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये फोटो पोस्ट की, तो अचानक यह फोटो गोंडा में तेजी से वायरल होने लगी। इसकी खबर लगते ही पुलिस और इंटेलीजेंस एजेंसियों के कान खड़े हो गए। जहां पता चला की इंद्रापुर के रहने वाले मरहूम कुर्बान अली के 5 बेटे हैं।

सुल्तानपुर में वकीलों ने बनाई भगवाधारी माफिया की सूची…..

उनमें से एक बेटा फुरकान अली पिछले दिनों दुबई के नजरान शहर में नौकरी करने गया था। फुरकान अली ने हाथ में असलहा लिए हुए यह फोटो वहीं से शेयर की थी। पुलिस ने फुरकान से भी सम्पर्क किया और जानकारी ली। ताया जा रहा है की फुरकान ने रौब गांठने के लिएएके-47 के साथ फोटो खिंचवा कर शेयर कर दी। लेकिन, एजेंसियां सक्रिय हैं और गहनता से जांच कर रही हैं। एसपी आकाश तोमर ने बताया कि फुरकान के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और परिजनों पर भी नजर रखी जा रही है।

उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार सदकात की तस्वीर पर सपा और बीजेपी में छिड़ा पिक्चर वॉर…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.