उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार सदकात की तस्वीर पर सपा और बीजेपी में छिड़ा पिक्चर वॉर…..
लखनऊ : उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान की पहले अखिलेश यादव के साथ फोटो सामने आई है। इससे बीजेपी को सपा पर सियासी वार का मौका मिल गया। लेकिन मंगलवार को सदाकत की एक फोटो बीजेपी नेताओं के साथ सामने आई तो सपा को पलटवार का मौका मिल गया। भाजपा का दावा है कि एलएलबी स्टूडेंट सदाकत समाजवादी पार्टी का समर्थक है। BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं।
एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति, 38वें नंबर पर गौतम अडानी…..
इस वारदात में सदाकत जो कि वकील है उसकी भूमिका भी सामने आ रही है। एसटीएफ ने मुस्लिम हॉस्टल की तलाशी ली है। क्योंकि सदाकत मुस्लिम बोर्डिंग हाउस में अवैध रूप से रहता था। बताया जाता है कि सदाकत ने लॉ की पढ़ाई करके हाईकोर्ट में रजिस्ट्रेशन भी कराया था और शूटर गुलाम से सदाकत की गहरी दोस्ती थी। मुस्लिम हॉस्टल में ही अतीक के बेटे अली को भी बुलाया गया था और यहीं यूपी को हिला देने वाले शूट आउट की योजना बनी।