यूफ्लेक्स पर IT Raid से काले धन का खुलासा…..
नोएडा : यूफ़्लेक्स ग्रुप पर सोमवार को भी इनकम टैक्स की रेड जारी रही। ग्रुप के चेयरपर्सन अशोक चतुर्वेदी के सारे पैंतरे फेल हो गए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सख्ती के सामने उनका रसूख काम नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है कि छापेमार कार्रवाई में IT को कई अहम सबूत मिले हैं। 12 गाड़ियों में भरकर फाइलें आयकर भवन लाई गई हैं। इनकम डैक्ट विभाग के अधिकारियों ने 125 हार्डडिस्क सीज की हैं। IT की नोएडा इन्वेस्टीगेशन यूनिट की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले मंगलवार को देश भर के 80 ठिकानों पर एक साथ सर्च अभियान शुरू किया गया था।
अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर चला योगी का बुलडोजर…..
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जब्त की गई 50 डायरियां में 8 ऐसी है जिनमें कोडिंग की गई है। ये कोड वर्ड लेनदेन से संबंधित हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब तक 150 से ज्यादा कर्मचारियों से पूछताछ कर चुका है। अब अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग की टीम ने कंपनी और अधिकारियों से जुड़े अलग-अलग शहरों में 28 बैंक लॉकर को सील किया गया है। इसके साथ ही लगभग 3 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया है। इन लॉकर को नियमानुसार खोलने की तैयारी है।