अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर चला योगी का बुलडोजर…..
प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड में योगी सरकार का मिट्टी में मिला दूंगा अभियान जारी है। बुधवार को प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में फरार बदमाशों के घर ‘बाबा का बुलडोजर’ कार्रवाई कर रहा है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद घर पर भी योगी का बुलडोजर चलाया गया है। जफर इस्लाम अतीक अहमद के सबसे अहम करीबियों में है। 1998 के बाद वह माफिया अतीक अहमद गिरोह के संपर्क में आया। वह राजू पाल हत्याकांड में माफिया अतीक के साथ आरोपी था।
यूपी में बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंजूर…..
सीबीसीआईडी की चार्जशीट में गुड्डू मुस्लिम का नाम शामिल था। बताया जाता है कि वह लंबे समय से अतीक के गिरोह के लिए बमबाजी का काम कर रहा था। एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम के करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में ले चुकी है। वहीं महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां नेपाल की तरफ जाने वाले लोगों की जांच पड़ताल और गहन तलाशी कर रही है।
बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के मामले के आरोपियों की फोटो व हुलिया जारी कर लोगों को जागरूक कर रही है और ऐसे संदिग्ध लोगों की जानकारी होने पर फौरन सूचना देने की अपील कर रही है। मुख्य रास्तों सहित नो मैंस लैंड पर हर आने-जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले टोल नाकों पर भी पुलिस की तैनाती की गई है, जो लोगों पर कड़ी निगाह बनाए रखे हुए हैं।