ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सऊदी अरब में पहली बार उतरे भारतीय वायुसेना के 8 विमान…..

0

इंडियन एयरफोर्स के 8 लड़ाकू विमान सऊदी अरब की धरती पर उतरे हैं। ये अब तक के इतिहास में पहला मौका है कि जब भारतीय वायुसेना के विमान सऊदी अरब की धरती पर उतरे हों। 26 फरवरी को 8 भारतीय लड़ाकू विमान सऊदी अरब के एयरबेस पर उतरे थे। इसे एक ‘फ्रेंडली’ स्टॉपओवर के रूप में बताया जा रहा है। इसके तहत यहां विमानों में ईंधन भरा गया और रखरखाव की जांच की गई।बताया जा रहा है कि जिन भारतीय विमानों ने सऊदी अरब के एयरफोर्स बेस पर लैंड किया, उनमें 5 मिराज 2000 लड़ाकू विमान, दो सी-17 ट्रांसपोर्ट विमान और एक आईएल-78 टैंकर शामिल था। इन विमानों में 145 एयर वॉरियर्स भी मौजूद थे। ये रात भर सऊदी अरब के बेस पर रुके रहे और सुबह रवाना हुए।

नकल करते समय पकड़ा गया छात्र, तीसरी मंजिल से कूदने की धमकी….

इस ऐतिहासिक मौके पर भारतीय राजदूत डॉ सुहेल अजाज़ खान, डिफेंस अटैशे कर्नल जीएस ग्रेवाल ने भारतीय एयर वॉरियर्स से मुलाकात की। भारतीय वायु सेना की यह टीम 27 फरवरी को ब्रिटेन में होने वाले कोबरा वॉरियर्स 23 अभ्यास में भाग लेने के लिए रवाना हुई थी। पाकिस्तान शुरू से ही सऊदी अरब की सेनाओं को ट्रेनिंग देता रहा है। वर्तमान में भी पाकिस्तानी सेना का एक छोटा दल सऊदी अरब में मौजूद है। अगर डिफेंस को लेकर पाकिस्तान और सऊदी अरब में दूरियां बढ़ी तो यह भारत के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होगी। पाकिस्तान इसी के एवज में सऊदी अरब से पैसे एंठता है।

जिस सरकारी कंपनी को खरीदने से पीछे हटे अडानी, उसमें टाटा ने दिखाई दिलचस्पी…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.