अब्बास अंसारी और निखत मिलन कांड मामले में जेल…..
चित्रकूट जेल (Chitrakoot Jail) के अंदर अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और उसकी पत्नी निखत बानो (Nikhat Bano) के मिलन कांड का खुलासा होने के बाद निखत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले की जांच लगातार जारी है। दो दिन पहले जहां पुलिस ने चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर और मुलाकात प्रभारी चंद्रकला को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि निखत बानो को बीते 10 फरवरी को विधायक पति अब्बास अंसारी से जिला कारागार चित्रकूट में अवैधानिक तरीके से मुलाकात करते हुए गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से दो एंड्रॉइड मोबाइल, विदेशी मुद्रा और करेंसी बरामद की गई थी।
सऊदी अरब में पहली बार उतरे भारतीय वायुसेना के 8 विमान…..
सपा नेता फराज खान, कैंटीन के सप्लायर नवनीत सचान, डिप्टी जेलर और मुलाकात प्रभारी चंद्रकला की गिरफ्तारी की जा चुकी है। निखत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज से पूछताछ पर हुए खुलासे के बाद अब जेल कर्मियों की गिरफ्तारी की जा रही है। इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गया था। जिसके बाद अब्बास अंसारी को चित्रकूट जिला कारागार से कासगंज कारागार में शिफ्ट कर दिया गया। जबकि निखत अंसारी को रिमांड पर लेकर मामले की पूछताछ की जा रही है और गहनता से जांच की जा रही है। इस मामले में स्थानीय मददगारों पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है।
नकल करते समय पकड़ा गया छात्र, तीसरी मंजिल से कूदने की धमकी….