नकल करते समय पकड़ा गया छात्र, तीसरी मंजिल से कूदने की धमकी….
जालौन: यूपी के जालौन में परीक्षा में फेल होने के डर से एक छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल पर जाकर चढ़ गया। इसके बाद जब शिक्षकों ने उसे ऐसा करते देखा तो, नीचे उतरने को कहा, लेकिन उसने एक न सुनी। आपको बता दें कि पूरा मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल का है। जहां तब हड़कंप मच गया, जब एक छात्र स्कूल की छत से कूदने की धमकी देने लगा। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को बुलाया। इसके बाद मौके पर सीओ कोंच शैलेंद्र बाजपेई इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार पाठक समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्र को काफी समझाने की कोशिश की।
जिस सरकारी कंपनी को खरीदने से पीछे हटे अडानी, उसमें टाटा ने दिखाई दिलचस्पी…..
बुधवार की दोपहर तकरीबन 12:30 बजे परीक्षा खत्म होते ही, वह स्कूल की तीसरी मंजिल पर जा पहुंचकर बाउंड्री पर बैठ गया। इसके बाद वह तीसरी मंजिल से कूदने की धमकी देने लगा। इससे स्कूल में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुला लिया गया था। बताया जा रहा है कि छात्र मानसिक तनाव में था। इस वजह से उसने ये कदम उठाया। वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य मनोहर निरंजन ने बताया कि परीक्षा के दौरान वह अनुचित साधनों का प्रयोग कर रहा था। इस दौरान उसे पकड़ लिया गया था। इससे भी वह डरा हुआ हो सकता है।
यूपी में लगातार सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाया, योगी आदित्यनाथ…..