सीटेट 2023 का रिजल्ट हुआ जारी,चेक करें स्कोर कार्ड…..
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के 16वें संस्करण के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in और सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर विजिट कर परिणाम देख सकते हैं। कैंडिडेट्स की मार्कशीट और क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट जल्द डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी सीटीईटी दिसंबर-2022 के अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर द्वारा भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
CTET Result 2023 Direct Link Check here: इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर, 2022 से 7 फरवरी, 2023 के दौरान ऑनलाइन (सीबीटी) मोड में किया गया था। परीक्षा 74 शहरों में 243 केंद्रों पर दो पाली में आयोजित की गई थी। पेपर 1 में कुल 17 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। पेपर 1 की परीक्षा देने वाले कुल 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों में से 5,79,844 ने यह परीक्षा क्वालीफाई की है। जबकि पेपर 2 में कुल 15 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। सेकंड पेपर की परीक्षा देने वाले 12 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स में से केवल 3,76,025 उम्मीदवार ही यह परीक्षा क्वालीफाई कर पाए हैं।