ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

संभल में बाप ने अपनी नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार…..

0

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में बीते दिनों 13 साल की एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया था। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में रेप पीड़िता के पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। बता दें कि पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने अपने पति वसीम के खिलाफ 13 वर्षिय नाबालिग बेटी के साथ जबरन रेप किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

गलतियां मानवीय भूल, सुधारने की जरूरतः कुलपति….

साथ ही महिला ने पति पर रेप का विरोध करने पर अपने और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करने के भी गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इसी क्रम में शुक्रवार को आरोपी वसीम पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने नाबालिग बेटी के साथ रेप के आरोपी वसीम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 498ए, 323, 506, 376 समेत पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

नकल करते समय पकड़ा गया छात्र, तीसरी मंजिल से कूदने की धमकी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.