ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

नोएडा की अंधेरी गलियों में चल रहा था सेक्‍स रैकेट…..

0

नोएडा : नोएडा के सलारपुर गांव में किराए के मकान में देह व्‍यापार का कारोबार चल रहा था। नोएडा पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट की टीम ने देह व्‍यापार का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें अनैतिक देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। इस रैकेट की सरगना माला देवी अपने सहयोगी मनप्रीत के साथ मिलकर सेक्स रैकेट को चला रही थी। इस पर थाना प्रभारी 39 की पुलिस टीम ने एएचटीयू की टीम के साथ मिलकर पहले बताए गए स्थान पर एक नकली ग्राहक को भेजा।

संभल में बाप ने अपनी नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार…..

नकली ग्राहक द्वारा आरोपियों से बातचीत करने के बाद जब डील हो गई, तब भेजे गए नकली ग्राहक के इशारे पर पुलिस टीम में मकान पर छापा मारकर माला देवी, मनप्रीत और ग्राहक अनिल, राजन,सगीर, अभिषेक और हरीश को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि मनप्रीत ने अपनी महिला साथी के साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व ही नीरज भाटी के यहां 2 कमरे किराए पर लिए थे। उन्हीं कमरों में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था।

गलतियां मानवीय भूल, सुधारने की जरूरतः कुलपति….

Leave A Reply

Your email address will not be published.